Siddhaanth Vir Surryavanshi Antim Sanskar से पहले Last Ritual Full Video Viral | *Entertainment

2022-11-12 5

टीवी के जाने-माने एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का 46 की उम्र में निधन हो गया. कहा जा रहा है कि वह शुक्रवार की सुबह जिम में वर्कआउट कर रहे थे, जब उनका निधन हुआ. सिद्धांत को तुरंत अस्पताल लेकर जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. डॉक्टर्स ने सिद्धांत को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहे. राजू श्रीवास्तव और दीपेश भान के बाद यह तीसरा निधन है जो जिम में वर्कआउट करते हुए किसी एक्टर का हुआ है.अंतिम संस्कार के लिए सिद्धांत के पार्थिव शरीर को ले जाया गया जहां उनकी बेटी एकटक अपने पिता को देख रही थी और उसकी आंखों से आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे थे।

Renowned TV actor Siddhant Veer Suryavanshi passed away at the age of 46. It is being said that he was doing a workout in the gym on Friday morning when he died. Siddhant was immediately taken to the hospital, where he was declared brought dead. Doctors tried their best to save Siddhant, but failed. After Raju Srivastava and Dipesh Bhan, this is the third demise of an actor while working out in the gym.

#Siddhaanthsuryavanshi #Antimsanskarfullvideo

Videos similaires